सिलेंडर ब्लास्ट, महिला समेत छह झुलसे
प्रखंड के भुतही थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव के वार्ड नंबर चार में रविवार की दोपहर करीब 2.00 बजे भीषण आग लग गयी.
सीतामढ़ी/सोनबरसा. प्रखंड के भुतही थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव के वार्ड नंबर चार में रविवार की दोपहर करीब 2.00 बजे भीषण आग लग गयी. इस अग्निकांड में छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. वहीं, आग के दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर के बलास्ट करने से महिला समेत छह लोग बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गये. इस हादसे में घरों में रखा नगदी रुपये, सोने व चांदी के जेवरात, कपड़ा, फर्नीचर, अनाज, बर्तन समेत करीब पांच लाख से ऊपर की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर बिग्रेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सिलेंडर बलास्ट में जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें बुरी तरह जख्मी मढ़िया गांव निवासी बेचन कुमार(32 वर्ष) पिता ठागा चौधरी, विशाल कुमार(17 वर्ष) पिता सुरेश ठाकुर, विशाल कुमार(17 वर्ष) पिता जगदीश भगत, परीक्षण राम(70 वर्ष) को बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. वहीं, मामूली तौर पर जख्मी रामकुमारी देवी(50 वर्ष) पति मुखलाल चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार(45 वर्ष) पिता संत महतो का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. अग्निकांड की सूचना पर अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के समय पीड़ित गृहस्वामी गेहूं काटने सरेह में गए हुए थे. लोग समझ पाते तब तक एक-एक घर शेष सभी घरों में आग पकड़ लिया. सूचना मिलने पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव, सीओ शिल्पी कुमारी, पुअनि राजशेखर व अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को जांच रिपोर्ट शीघ्र देने का आदेश दिया है. सीओ ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल 12 पॉलीथीन सीट उपलब्ध कराया गया है.