तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में पुत्री की मौत, पिता जख्मी

थाना क्षेत्र के कोइली गांव(रून्नीसैदपुर-पुपरी मुख्य पथ) में आरा मशीन के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता व पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:48 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र के कोइली गांव(रून्नीसैदपुर-पुपरी मुख्य पथ) में आरा मशीन के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता व पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पुत्री की मौत हो गयी. मृतका दीपशिखा(12 वर्ष) कोयली गांव निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव की पुत्री थी. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी दिलीप श्रीवास्तव को बेहतर इलाज हेतु एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन की. वहीं, पंचनामा तैयार कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक गाड़ी छोडकर भाग निकला. पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया है. दीपशिखा की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, दिलीप श्रीवास्तव पुत्री के साथ सियारी गांव से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने ठोकर मार दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी (बीआर 30पी 6871) जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version