25 वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचा डीसीए
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25 वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग- 2024-25 में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच डीसीए व रीगा के बीच खेला गया.
सीतामढ़ी. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25 वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग- 2024-25 में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच डीसीए व रीगा के बीच खेला गया. रीगा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा. रीगा के बल्लेबाज चंदन ने 21, विपुल ने 12 व मृत्युंजय ने 11 रनों का योगदान दिया. वहीं, डीसीए की तरफ से आलोक ने तीन, वैभव, सूरजभान सिंह व आयुष ने दो-दो विकेट लिए.
— महज चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल
जवाब में खेलने उतरी डीसीए की टीम महज 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया. डीसीए के बल्लेबाज कुणाल ने 42 व शशांक ने 28 रनों का योगदान दिया. रीगा के गेंदबाज कौशल ने तीन व माधव सिंह ने एक विकेट लिए. इस मैच को डीसीए छह विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गया. “मैन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार डीसीए के आलोक को दिया गया. मैच के स्कोरर नंदनी, तो अंपायर राहुल रंजन व केके वर्मा मौजूद थे. शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल गुरुकुल बनाम डीसीसी के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि उक्त लीग के प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है