डीडीसी ने मतदान करने के लिए की अपील की

25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जिले के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:58 PM

शिवहर. 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जिले के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को डीडीसी अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर पंचायत, नयागांव पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय श्यामपुर एवं राजकीय मध्य विद्यालय वीरा छपरा में बूथ नंबर 280, 281, 282, 262 व 265 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी ने क्षेत्र के युवा और महिला मतदाता को विशेष रूप से वोट देने का आग्रह किया गया. साथ ही बीएलओ को 2 दिनों के अंदर मतदान पर्ची बांटने का निर्देश दिया. वहीं, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस सीमा रहमान ने कार्यक्रम में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि देश के भविष्य के लिये मतदान आवश्यक है. उन्होंने (बच्चों के उत्थान के लिए देश का भविष्य गढ़, तु वोट कर तु वोट कर) के नारों से प्रेरित किया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी चांदनी सुमन ने बूथ पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, वृद्ध मतदाता के लिए वाहन आदि सुविधा उपलब्ध रहने की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार झा के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका डीपीएम एवं संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version