24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

जिला प्रशासन, श्रम संसाधन विभाग, प्रथम संस्था व प्लान इंडिया के सहयोग से मंगलवार को बाल श्रम मुक्त समाज के लिए हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया.

डुमरा. जिला प्रशासन, श्रम संसाधन विभाग, प्रथम संस्था व प्लान इंडिया के सहयोग से मंगलवार को बाल श्रम मुक्त समाज के लिए हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया. हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ डीडीसी मनन राम ने किया. साथ ही उन्होंने समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ शहर के बड़ी बाजार, गौशाला चौक, जानकी स्थान, गांधी चौक, बसवरिया, बाजार समिति, किरण चौक, मेहसौल चौक व कारगिल चौक समेत अन्य स्थान पर भ्रमण कर लोगो को बालश्रम के प्रति जागरूक किया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है. राष्ट्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण सूचक राष्ट्र के बच्चो की देखभाल व संरक्षण से निर्धारित होता है. सामान्य तौर से विद्यालय एवं खेल का मैदान ही वे स्थल हैं जहां बच्चो को होना चाहिए. सही उम्र में शिक्षा एवं आनंदपूर्ण शारीरिक एवं मनोरंजक गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता विकास के लिए परमावश्यक है. वहीं सहायक श्रमायुक्त सुबोध कुमार व श्रम अधीक्षक रामाकांत ने बताया विभागीय निर्देश पर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हस्ताक्षर अभियान 11 से 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस तक चलाया जाएगा. प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया बाल श्रम उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण है. हस्ताक्षर अभियान में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, प्रखंड समन्वयक बिरेंद्र कुमार, प्लान इंडिया के जिला समन्वयक कमलेश कुमार, रवि, कमलेश, एलईओ सुरेश कुमार, चंद्रकांत राम, आदित्य कुमार, श्वेता मिश्रा, पंकज कुमार, संतोष कुमार व शशि रंजन समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें