गहरे पानी में डूबने से लापता दो युवतियों का शव लखनदेई नदी से बरामद
थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर घाट के समीप लखनदेई नदी में रविवार को स्नान के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से लापता दोनों युवतियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर घाट के समीप लखनदेई नदी में रविवार को स्नान के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से लापता दोनों युवतियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. सोमवार को नदी में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दोनों युवतियों का शव को उपलाते ग्रामीणों ने देखा. जानकारी मिलते ही नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने दोनों शव को नदी से बाहर निकलवाया व अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. –पैर फिसलने से डूब गयी थीं दोनों
बताया गया कि रविवार को दोनों युवती नदी के किनारे घाट पर कपड़ा साफ करने के बाद स्नान करने के लिये नदी में गयी. जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब गयी. स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम को नदी में उतारा गया. मोटरवोट के सहारे खोज की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. सोमवार की सुबह नदी से शव बरामद किया गया. दोनों मृतक की पहचान केरमाडीह निवासी लक्ष्मण करोड़ी की पुत्री माधुरी कुमारी व किसनगंज निवासी विक्रम थवई की पुत्री रेखा कुमारी उर्फ़ राधा कुमारी के रूप में की गयी है. बताया गया है कि माधुरी अपने रिश्तेदार के पास थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-तीन में रह रही थी, जबकि रेखा उर्फ़ राधा अपने रिश्तेदार उर्मिला देवी के पास रह रही थी. ये करोड़ी जाति के घूमक्कड हैं तथा अस्थायी रूप से न्यू रून्नीसैदपुर हाल्ट के समीप अस्थायी रूप से टेंट में रह रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है