नेपाल के रौतहट में दो युवक का शव मिला

नेपाल के रौतहट पुलिस ने लालबकेया व बागमती नदी के पास से दो युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:31 PM

बैरगनिया. नेपाल के रौतहट पुलिस ने लालबकेया व बागमती नदी के पास से दो युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू भेज दिया है. पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी एलिजा गिरी ने रविवार को नेपाली मीडिया को बताया कि गौर नगरपालिका वार्ड नंबर चार के 20 वर्षीय रोहित सहनी का शव लालबकेया नदी के समीपवर्ती केला के बागान से बरामद किया गया है. वहीं, गौर नगरपालिका वार्ड नंबर पांच के 20 वर्षीय राहुल मेहता का शव बागमती नदी के पास से बरामद किया गया है. मृतक के परिजन हत्या की बात करते हैं. जबकि डीएसपी बताती है कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत नहीं होकर नशा सेवन से जुड़ा हुआ लगता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू भेज दिया गया है. पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version