तीन दिन पूर्व जयपुर में मृत युवक का शव पहुंचा, परिजनों में चीत्कार

थाना क्षेत्र की बघाड़ी पंचायत अंतर्गत बारा गांव के एक युवक की मौत तीन दिन पूर्व राजस्थान के जयपुर में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 8:55 PM

सुरसंड. थाना क्षेत्र की बघाड़ी पंचायत अंतर्गत बारा गांव के एक युवक की मौत तीन दिन पूर्व राजस्थान के जयपुर में हो गयी. मृतक राधारमण कुमार (28 वर्ष) बारा वार्ड संख्या पांच निवासी ध्रुवनारायण ठाकुर का पुत्र था. उसका बड़ा भाई पंकज कुमार एम्बुलेंस से शव लेकर रविवार की शाम अपने घर पहुंचा. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. शव देखने के लिए ग्रामीणों भारी भीड़ जमा हो गयी. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पति की हुई असमय मौत से पत्नी बदहवास है. वहीं, वृद्ध माता पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसे नौ माह की एक पुत्री है. परिजन ने बताया कि वह परिवार का भरण पोषण के लिए जयपुर में एक कपड़ा रंगने वाली फैक्ट्री में काम करता था. 25 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्वाभाविक मौत है या हत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. दो भाई व दो बहनों में मृतक सबसे छोटा था. बड़ा भाई पंकज कुमार भी दिल्ली में काम करता है. दोनों बहन की भी शादी हो चुकी है. पंचायत के मुखिया पद्मराज भारद्वाज पिंटू भी वहां जाकर मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. साथ ही बीडीओ से बात कर मृतक के परिजन को यथाशीघ्र पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, अन्य प्रदेश में युवक की हुई मौत की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी नहीं होने की मांग मुखिया द्वारा स्थानीय सांसद व विधायक से की गयी है, ताकि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version