पूर्व चौकीदार के पुत्र का शव मिला

थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 51वीं बटालियन बीओपी नरकटिया के समीप अधवारा समूह के

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:14 PM

सोनबरसा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 51वीं बटालियन बीओपी नरकटिया के समीप अधवारा समूह के गोगा नदी किनारे झाड़ी से सोमवार को एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र की इंदरवा पंचायत के वार्ड नंबर तीन नरकटिया गांव निवासी पूर्व चौकीदार स्व भविक्षण राय के पुत्र शिवनाथ राय के रूप में की गयी है. शव को देखने के लिए इंदरवा, नरकटिया, बसतपुर, लालबंदी से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष की भीड़ जमा हो गयी. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. शव को एक पैर गीदर अथवा कुत्ता खा गया था और सिर सड़ गया था. शव के नजदीक मृतक का चप्पल और गमछा फेंका हुआ था. उसी से पहचान की गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू की. इस बीच एसएसबी के अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. पुलिस ने प्रथमदृष्टया जांच में हत्या से इंकार नहीं किया है. एसएसबी के रवींद्र जारे व रामास्वामी टी के नेतृत्व में श्वान दस्ता ने सुराग ढूंढने का प्रयास किया. इस दौरान श्वान मृतक के घर के नजदीक आम के बगीचे में रुक गया. — 19 जून की शाम से ही लापता था शिवनाथ राय मालूम हो कि शिवनाथ राय पिछले बुधवार (19 जून) की शाम से ही गायब था. उसकी भाभी फुलो देवी ने बताया कि शाम 7.00 बजे खाना खाने के लिए कहा तो, शिवनाथ बोला कि हम तुरंत आ रहे हैं, लेकिन घर से निकलने के बाद वापस घर नहीं आया. परिजनों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला. — नेपाल तक में परिजन ने की थी खोजबीन इधर, इंदरवा गांव के एक व्यक्ति ने परिजन से कहा कि कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि नेपाल के मिरचईया (सर्लाही जिला) में पुआल के टाल में सड़ा हुआ शव है. परिजन वहां भी गये, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह मृतक के बड़े भाई राम गुलाम राय एवं बहनोई सुखर राय नदी किनारे खोजबीन शुरू की, जहां झाड़ी से गंध आने पर देखा कि शिवनाथ का सड़ा हुआ क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है. शिवनाथ तीन भाइयों में सबसे छोटा था. नेपाल के खोखरभिंडा गांव में 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसे दो पुत्र के पुत्री है. पत्नी सतीया देवी की तीन माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो चुकी है. शिवनाथ की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version