23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोखड़ा में पानी भरे गड्ढे में अधेड़ का शव मिला

थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव में रविवार की सुबह एनएच 527सी से पश्चिम पानी से भरे गड्ढे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी.

बोखड़ा. थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव में रविवार की सुबह एनएच 527सी से पश्चिम पानी से भरे गड्ढे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने तहकीकात करते हुए शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढी भेज दिया. मृतक की पहचान महिसौथा गांव के ही बेला टोल वार्ड नंबर 10 निवासी विनोद राय उर्फ गराती राय (62 वर्ष) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी फेकनी देवी ने आवेदन दिया है. उसमें बतायी है कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह दोनों पति पत्नी सो गए. रविवार की अहले सुबह उसके पति शौच करने के लिए घर से निकले थे. शौच करने के दौरान पैर फिसलने की वजह से वे पानी से भरे गड्ढे में लुढ़क गए एवं डूबने से उनकी मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया उसकी मौत डूबने से प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें