सुरसंड. भिट्ठा थाना अंतर्गत नवाही गांव के समीप इंडो-नेपाल बॉर्डर पर शनिवार को नेपाल के नैनही गांव जानेवाली पथ में एनएच 227 के किनारे से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे भिट्ठा थाना के प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार ने शव की पहचान नहीं होने पर अज्ञात समझकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच मृतक के परिजन उसे खोजते हुए नवाही गांव पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक की पहचान बथनाहा थाना अंतर्गत बथनाहा पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मपुर वार्ड संख्या 12 निवासी बिलटू मुखिया (65 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने पुलिस को बताया वह अर्द्धविक्षिप्त था. कुछ दिनों से इधर-उधर भटक रहा था. पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. तत्पश्चात पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को परिजन के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है