परिहार में कुआं से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद
थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव में गुरुवार की देर शाम कुआं से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ की पानी से भरे कुएं में डूबने से मौत हो गयी.
परिहार. थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव में गुरुवार की देर शाम कुआं से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ की पानी से भरे कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव निवासी सागर राउत के लगभग 40 वर्षीय पुत्र विकास राउत बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास राउत दो दिनों से गायब था, परिजनों उसे ढूंढ रहे थे. अचानक ग्रामीण की नजर उस कुएं के अंदर परी तो एक शव उफनाता हुआ नजर आया. ग्रामीण जुटे और पुलिस को सुचना दी, पुलिस के मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है