पांच दिनों पूर्व घर से गायब युवक की पोखर में मिली लाश
पांच दिनों पूर्व घर से गायब युवक का मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक-खैरवा रोड स्थित पोखर से लाश बरामद किया गया.
सीतामढ़ी. पांच दिनों पूर्व घर से गायब युवक का मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक-खैरवा रोड स्थित पोखर से लाश बरामद किया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुरलियाचक मोहल्ला निवासी फिरोज दर्जी के 22 वर्षीय पुत्र नूर आलम के रुप में की गयी है. पोखर में युवक की लाश मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त की. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पंचनामे में डूबने से मौत की बात कही है. हालांकि युवक के द्वारा घरेलू कारणों से खुदकुशी करने की बात भी कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, फिरोज दर्जी का पुत्र नूर आलम पांच दिनों पूर्व मामूली बात को लेकर परिजनों से झगड़ा कर घर से निकल गया था. बाद में परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया. मंगलवार की दोपहर में किसी युवक के लाश के पोखर में उपलाने की सूचना पर भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पोखर से शव को बाहर निकाला गया. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है