परिहार में दुकान के समीप वृद्ध का शव बरामद
मुख्यालय स्थित बाजार रोड में दुकान के पीछे मंगलवार को एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है.
परिहार.मुख्यालय स्थित बाजार रोड में दुकान के पीछे मंगलवार को एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जगदर गांव निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद हाशिम के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले को लेकर मृतक के पुत्र मोहम्मद जुल्फिकार ने यूडी केस दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि हाशिम को कुत्ते ने काट लिया था. इसको लेकर सोमवार को एंटी रैबीज वैक्सीन लेने हाशिम परिहार सीएचसी आये थे. लेकिन घर नहीं लौटे. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह उनकी लाश मिली.