सुरसंड में पेड़ से लटकता अज्ञात युवक का शव मिला, सनसनी
मंगलवार की शाम आम के पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक (25 वर्ष) का शव बरामद हुआ है.
सुरसंड. स्थानीय रामबाग से हनुमान नगर जानेवाली ग्रामीण सड़क से पश्चिम स्थित सरेह में मंगलवार की शाम आम के पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक (25 वर्ष) का शव बरामद हुआ है. मृतक के हाथ में घड़ी बंधा हुआ था. वहीं, शव के समीप मृतक का चप्पल व प्लास्टिक का रस्सी पाया गया है. वह काला रंग का हाफ पैंट पहन रखा था. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चाउमीन, सल्फास नामक कीटनाशक दवा का दो प्लास्टिक का खाली पुड़िया व कागज का प्लेट पाया गया है. शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर, किसी ने भी शव की पहचान नहीं कर सका. सूचना मिलते ही पुअनि अचल अनुराग व सअनि अरुण कुमार पूरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से बरामद चाउमीन व सल्फास नामक कीटनाशक दवा खिलाकर उसकी हत्या कर देने की आशंका जतायी है. वहीं, आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारों ने शव को पेड़ से लटका दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरेह की ओर गए लोगों की नजर उक्त शव पर पड़ी. उसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है