22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार की रात से गायब युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे बरामद

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नगर के वार्ड संख्या 05 में ब्रह्मस्थान के समीप रेलवे लाइन के किनारे संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.

पुपरी. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नगर के वार्ड संख्या 05 में ब्रह्मस्थान के समीप रेलवे लाइन के किनारे संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान स्थानीय गांव (पुपरी) निवासी श्रवण पासवान के पुत्र शनि कुमार के रूप में की गई है. उक्त युवक की मौत संदेहात्मक स्थिति में होने के कारण मृतक के पिता इसे हत्या का मामला बताते हुए न्याय की गुहार पुलिस से लगाई हैं. –पिता बता रहे पुत्र की हुई हत्या

जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड संख्या 05 निवासी श्रवण पासवान के पुत्र सन्नी पासवान रविवार की रात से ही घर से गायब था. काफी रात होने के बाद सन्नी के नही लौटने पर परिजन द्वारा उसे जगह-जगह खोजबीन किया गया. परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका. सोमवार की अहले सुबह लोगों को ब्रह्म स्थान के समीप रेलवे लाइन किनारे एक शव के मिलने की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान सन्नी पासवान के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही परिवार एवं गांव में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता श्रवण पासवान ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस क्रम में सत्य को पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई गई है. बहुत जल्द मामला का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें