मुहर्रम की जुलूस में नप सभापति पर जानलेवा हमला

बुधवार को आयोजित मुहर्रम पर्व के ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने नगर परिषद के सभापति सिंधु गुप्ता पर जानलेवा हमला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:24 PM

बैरगनिया. बुधवार को आयोजित मुहर्रम पर्व के ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने नगर परिषद के सभापति सिंधु गुप्ता पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में वह बाल बाल बच गयी. श्रीमती गुप्ता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. सभापति ने आवेदन में लिखा है कि नप की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार, कर्बला चौक पर नप की ओर से शिविर लगायी गयी थी, जहां पेयजल की सुविधा मयस्सर थी. इसी बीच साजिश के तहत जान मारने की नीयत से जुलूस में आए जमील अख्तर, मो रेयाज, मो फैयाज व मो गुडडू द्वारा लाठी, डंडा, भाला, तलवार, रॉड से मुझपर जानलेवा प्रहार कर दिया. उपस्थित उप सभापति धीरज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सहित अनि सोनू कुमार यादव व पुलिस कर्मी आकर मामले को शांत कराया तथा मुझे सुरक्षा देकर घर पहुंचाया. हमलावर पार्षदों के साथ गाली-गलौज किया व शिविर में लगाया गया माइक, लाइट, तार व टेंट को क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर अग्रेतर करवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version