सीतामढ़ी. डुमरा रोड़ नाहर चौक पर शनिवार की रात्रि में बस के टक्कर से इलाज के दौरान पिंकी कुमारी की मौत मामले में पति चंदन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बस चालक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर निवासी विश्वनाथ राय को आरोपी बनाया गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जानकारी के अनुसार पिंकी कुमारी अपने पति चंदन कुमार के साथ अपने घर कुम्हरा विशनपुर से डुमरा काम से आयी थी. उसके बाद वह नाहर चौक के समीप एक मॉल के पास उतरकर सड़क पार कर रही थी कि अचानक बस की चपेट में आ गयी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची मेहसौल पुलिस ने बस चालक व बस को जब्त कर थाने लायी. वहीं रात्रि में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है