18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की सामने से टक्कर होने पर बाइक सवार युवक की मौत

सीतामढी-पुपरी पथ पर भासर चौक के समीप रविवार की रात्रि में बस की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

सीतामढ़ी/ रून्नीसैदपुर. सीतामढी-पुपरी पथ पर भासर चौक के समीप रविवार की रात्रि में बस की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव निवासी शंकर राऊत के 20 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर भासर पिकेट प्रभारी अनुराग कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल बाइक सवार को गाड़ी में डालकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद चिकित्सक ने निखिल कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने घायल दोनों युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. बाद में नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक निखिल पढ़ाई कर रहा था. वह पुपरी अपने रिश्तेदार (मौसी) के घर गया हुआ था. रविवार को वह बाइक से सीतामढ़ी गणेश पूजा देखने गया था. लौटने के क्रम में भासर चौक के समीप एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. मृतक के पिता ऑटो चालक हैं.

–दुर्घटनाग्रस्त बस जब्त

थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अमर ज्योति के बस नंबर बीआर 06 पीसी-8551 को जब्त कर लिया गया है. वैसे परिजन के द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचा, गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. लोग मृतक के घर पर जमा हो गये. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की मां रेखा देवी देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-07 की वार्ड सदस्य है. स्थानीय समाजसेवी काजल कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था. उसका दूसरा भाई शिवम मात्र आठ वर्ष का है. जबकि बहन नेहा कुमारी करीब 19 वर्ष की है जो बीए की छात्रा है. दूसरी बहन संध्या करीब ग्यारह वर्ष की बतायी जाती है. मृतक निखिल अविवाहित था. मृतक का शव जैसे हीं उनके घर पहुंचा, गांव में लोग एक-दूसरे से पूछने लगे कि यह हुआ कैसे. मृतक की मां रेखा देवी रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी, वहीं भाई बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक निखिल का दाह संस्कार सोमवार को किया गया. भाजपा नेता सह समाजसेवी काजल कुमार वर्मा व समाजसेवी लियाकत नदाफ ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. दोनों नेताओं ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता व मुआवजे की राशि मुहैया कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें