कोदरकट में डूबने से मृत लड़कियों की संख्या हुई चार, अंशिका का शव बरामद
चार अन्य लड़कियों के संग डूबने से लापता गांव के शंभु सिंह की करीब 20 वर्षीया पुत्री अंशिका कुमारी का शव भी एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.
बथनाहा. थाना अंतर्गत कोदरकट में मंगलवार को गांव के सरेह स्थित एक जलाशय में चार अन्य लड़कियों के संग डूबने से लापता गांव के शंभु सिंह की करीब 20 वर्षीया पुत्री अंशिका कुमारी का शव भी एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. बता दें कि कोदरकट गांव की पांच युवतियां नवरात्र को लेकर घर-आंगन की लिपाई-पुताई, दीपक बनाने व कामों के लिए गांव के सरेह में जमुरा नदी के समीप स्थित एक जलाशय के किनारे से चिकनी मिट्टी निकालने के लिए गयी थी. मिट्टी निकालने के दौरान कुछ युवतियां के पैर फिसल गये थे और कुछ के डूब रहीं युवतियों को बचाने की कोशिश में पैर फिसल गये, जिससे सभी पांच युवतियां गहरे पानी में जाने से डूब गयी. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा शंभू सिंह की करीब 16 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी को पानी से जिंदा बाहर निकाल लिया था. तीन युवतियों के शव को मंगलवार को ही ग्रामीणों के अथक प्रयास से निकाल लिया गया था, जिसकी पहचान शंभू सिंह की करीब 13 वर्षीया पुत्री जान्हवी कुमारी, स्व ललन सिंह की करीब 22 वर्षीया पुत्री बॉबी कुमारी व नवीन सिंह की करीब 22 वर्षीया पुत्री अलका कुमारी के रुप में की गयी थी. गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ गांव के एक ही टोले की चार लड़कियों की मौत से इलाके में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है