17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत मतदान के लिए सहयोग करने का लिया निर्णय

बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड इकाई की बैठक शिक्षक सदन के अध्यक्ष रामकृपाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

रीगा. स्थानीय शिक्षक सदन परिसर में शनिवार को बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड इकाई की बैठक शिक्षक सदन के अध्यक्ष रामकृपाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के सरकारी संकल्प को पूरा करने में भरपूर सहयोग करने का निर्णय लिया. साथ ही गांव स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर देश-हित में मतदान करने की अपील करने का निर्णय लिया. अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर भी पेंशनर समाज संकल्पित है. प्राकृतिक आपदा एवं जलवायु संकट को कंट्रोल करने के उद्देश्य से भारत के प्रत्येक नागरिक को कम से कम दो पेड़ लगाने का आग्रह अभियान चलाया जा रहा है. अंत में रिटायर्ड बीइओ व रेवासी निवासी घनश्याम प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से कामना की गयी. मौके पर अध्यक्ष रामकृपाल ठाकुर, सचिव रामलाल बैठा, सुरेश चंद्र ठाकुर, कुदरत बैठा, रामसनेही राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजाराम पासवान व जगदीश पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें