श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रूप साज-सज्जा व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर हेडगेवार, नगर जनकपुर रोड में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण बाल रूप साज-सज्जा, मेंहदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
पुपरी. सरस्वती विद्या मंदिर हेडगेवार, नगर जनकपुर रोड में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण बाल रूप साज-सज्जा, मेंहदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष हृषिकेश कुमार चौधरी, सचिव प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद व निर्णायक अभिभावकगण के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया. प्रतियोगिता में कृष्ण व सुदामा के एकांकी और कृष्ण एवं राधा रूप साज-सज्जा समेत सभी कार्यक्रमों को उपस्थित अभिभावकों द्वारा सराहा गया. बच्चों द्वारा सच्ची प्रेम एवं मित्रता क्या होती है. इसका संदेश दिया गया. सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा आशीर्वचन के रूप में कृष्ण व सुदामा के चरित्र का व्याख्यान किया गया. प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है