Loading election data...

आक्रोशित लोगों ने शव को थाने पर लाकर किया प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के परिहार टोले झपहा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुए मारपीट में जख्मी जमरूद्दीन (55) की मौत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:07 PM

परिहार. थाना क्षेत्र के परिहार टोले झपहा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुए मारपीट में जख्मी जमरूद्दीन (55) की मौत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में बुधवार को इलाज के दौरान हो गई. घटना से आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने बुधवार की रात शव को थाना पर लाकर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि घटना के समय 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस की टीम गांव में पहुंच भी गई. पुलिस टीम के सामने ही आरोपी पीड़ित पक्ष के ऊपर हमले करती रही और पुलिस टीम मूकदर्शक बनी रही. बाद में प्राथमिकी दर्ज होने एवं पुलिस द्वारा दोषी के विरुद्ध कड़ी कारवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और शव को लेकर वापस लौट गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोप पूरी तरह गलत है. गांव आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

–पत्नी के बयान पर प्राथमिकी, 9 नामजद

मामले को लेकर मृतक जमरूद्दीन की पत्नी आमना खातून के बयान पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. जिसमें कयूम, सुऐब, सिराजुल उर्फ राजू, प्यारे, शायरा खातून, लाडली खातून, तोहिद, कलाम उर्फ उमर सैफुल्लाह एवं बाबुल को नामजद किया है. बताया है कि ग्रामीण कयूम के साथ उसका जमीन संबंधी विवाद पूर्व से चल रहा है. 30 जुलाई को विवादित जमीन पर छत डालने का कार्य होना था. आमना एवं उसके पति जमरूद्दीन ने दूसरे पक्ष से कहा कि आप अपने हिस्से के जमीन में ही छत की ढलाई करें. इसी बात से आक्रोशित सभी आरोपी गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे. प्राथमिकी में बताया है कि इसी बीच आमना द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के समक्ष ही आरोपियों ने जमरूद्दीन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आमना पहुंची तो उसे भी पीटते हुए अर्धनग्न कर दिया. जबकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम केवल मुकदर्शक बनी रही. बाद में 112 की पुलिस टीम द्वारा ही जमीरुद्दीन एवं आमना को इलाज के लिए परिहार सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जमरूद्दीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जहां बुधवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि पुलिस के समक्ष मारपीट की घटना नहीं हुई. शव के साथ थाने पर आकर लोग प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. प्राथमिकी दर्ज होते ही सभी वापस लौट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version