दो लोगों में डेंगू की हुई पुष्टि, कराया गया फॉगिंग व दवा का छिड़काव

इस वर्ष जिले में अबतक नौ लोगों को डेगू होने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:27 PM

सीतामढ़ी. डेगू को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. शनिवार को जिले के दो लोगों में डेगू होने की पुष्टि की गयी. इस वर्ष जिले में अबतक नौ लोगों को डेगू होने की बात सामने आयी है. सभी इलाज के बाद सुरक्षित हैं. जिला वीडीबी नियंत्रण पदाधिकारी डा आरके यादव ने बताया कि बेलसंड प्रखंड के डुमरा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह का इलाज पटना के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. वह दिल्ली में काम कर रहा था. वहीं, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी सत्यरुपा साह (33वर्ष) जो सिकंदराबाद में काम करते हैं, को भी डेंगू होने की पुष्टि की गयी है. उनका इलाज सिकंदराबाद में ही किया जा रहा है. जिले में रहने वाले किसी भी प्रखंड से एक भी डेंगू मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी मिलने पर शनिवार को बेलसंड प्रखंड के डुमरा गांव में निरोधात्मक कारवाई करते हुए फांगिंग व दवा का छिडकाव कराया गया. डा यादव ने बताया कि फ्लू जैसे लक्षण के साथ यदि हड्डियों, खासकर जोड़ों मे दर्द हो, आंखों के पीछे दर्द हो, बुखार जल्द नहीं उतर रहा हो, उल्टी या पेट दर्द या बदन पर चकत्ते, मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. शीघ्र नजदीकी सरकारी अस्पताल में या योग्य चिकित्सक से परामर्श लें. समय से इलाज न होने पर डेंगू जानलेवा हो सकता है. बुखार के लिए पैरासिटामोल के सिवा कोई दूसरी दवा न लें. पानी भरपूर मात्रा में पीयें. किसी भी हालत में किसी वर्तन में पानी इकट्ठा नहीं करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version