दो गुटों में झड़प मामले को लेकर पुलिस बलों की हुई तैनाती
थाना क्षेत्र के ढेंग गांव में दो गुटों में हुए मारपीट व हत्या के बाद किसी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
सुप्पी. थाना क्षेत्र के ढेंग गांव में दो गुटों में हुए मारपीट व हत्या के बाद किसी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मालूम हो कि नवमी के दिन महावीरी झंडा के क्रम में दो गुटों में मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुनः उसी घटना को लेकर रविवार रात्रि प्रतिमा विसर्जन के क्रम में मारपीट हुई, जिसमें चाकू लगने से तलेवर सहनी की मौत हो गयी थी. वहीं, सिर में चोट लगे भगत मांझी की भी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद बुधवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा पहुंचकर दोनों पीड़ित परिवारों से मिलकर जानकारी ली. वहीं, घटनास्थल का भी मुआयना किया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. घटना की जांच की जा रही है. नवमी के दिन की घटना को लेकर प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. पुनः दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद विवाद करने लगे. जिसमें बचाव करने आए तलेवर सहनी की चाकू लगने से मौत हो गयी. वहीं, दूसरे गुट के भी भगत मांझी की सिर पर चोट लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं, मृतक तलेवर सहनी की पत्नी पार्वती देवी के आवेदन पर 21 लोगों समेत अन्य 40-50 अज्ञात के विरुद्ध पति के चाकू से हत्या करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है