अयोध्या के तर्ज पर पुनौराधाम का विकास कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : लवली

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद ने अपनी जीत की खुशी में बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नगर के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंंचकर माथा टेका व पूजा अर्चना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:53 PM

सीतामढ़ी. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद ने अपनी जीत की खुशी में बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नगर के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंंचकर माथा टेका व पूजा अर्चना किया. इस दौरान पति पूर्व सांसद आनंद मोहन, विधायक पुत्र चेतन आनंद, पुत्री सुरभि आनंद, पुत्रवधु डॉ आरुषि भी मौजूद रहे. इस दौरान शिवहर से चलने के दौरान परसौनी, पमरा पुल आदि चौक-चौराहों पर भारी संख्या में समर्थकों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. नवनिर्वाचित सांसद ने उपस्थित लोगों से कहा कि माता जानकी की कृपा से जनता के बीच सेवा करने का सौभाग्य मिला है. जिसे अयोध्या के तर्ज पर पुनौराधाम मंदिर का विकास करना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. पूजा अर्चना के बाद जदयू नेता दीपू वर्मा द्वारा लाये गए 51 किलो माला से नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक नगीना देवी, लोजपा(रामविलास) के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा, जिला महासचिव मुकेश सिंह, भाजपा नेता संजीव कुमार किट्टू, पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह, लालबाबू पासवाऩ, संजय सिंह, मोहन सिंह, कन्हैया वर्मा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

— लाखों रुपये के सिक्के को दिया दान

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद को बेलसंड, रीगा, मधुबन, शिवहर आदि विधानसभा में जनता द्वारा तौले गए सिक्के को नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद ने पुनौराधाम मंदिर के महंत को मंदिर विकास कोष में दान दिया. इस दौरान उनके साथ बहू डॉ आरुषि व पुत्री सुरभि आंनद मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version