गायब हुए बच्चे को डायल 112 की टीम ने खोज निकाला

प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम पर रविवार की सुबह पूजा अर्चना करने पुरनहिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ ठिकहा गांव निवासी रमेश कुमार अपने सपरिवार के साथ आए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:35 PM

पिपराही: प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम पर रविवार की सुबह पूजा अर्चना करने पुरनहिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ ठिकहा गांव निवासी रमेश कुमार अपने सपरिवार के साथ आए थे.तभी अचानक धाम परिसर से उनका 2 साल का बच्चा गायब हो गया.धाम परिसर के आसपास बच्चों की खोजबीन की गई.बच्चा कहीं नजर नहीं आया.उधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.इस घटना की जानकारी डायल 112 के टीम को दी दे गई.शिवहर एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर डायल 112 की टीम बच्चे की खोज में जुट गई और महज 10 घंटा के अंदर 2 साल के बच्चे को खोज निकाला.दोपहर में गायब हुए 2 साल के बच्चे को डायल 112 के टीम ने सकुशल बरामद कर लिया.बच्चों को पाकर परिवार वाले खुशी से झूम उठे.वही बताया गया कि देकुली धाम से बच्चे को लेकर एक महिला मोतिहारी जिला अंतर्गत तेतरिया थाना के मेघुआ गांव में ले गई थी.तथा डायल 112 की टीम ने लगातार छानबीन कर मेघूआ गांव से बच्चे को बरामद कर उसके पिता रमेश कुमार को सुपुर्द कर दिया है.वही डायल 112 की टीम में टीम अधिकारी मोहम्मद फैयाज खान, चालक अमित कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी, नेहा तिवारी, पुरुष सिपाही सनी कुमार, विक्की कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version