ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों की प्रविष्टि नहीं करने वाले 27 प्राइवेट स्कूलों का रद्द होगा डायस कोड

स्कूलों में फर्जी व दोहरा नामांकन को रोकने के लिए बच्चों की प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं करने पर जिले के 27 प्राइवेट स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:42 PM

डुमरा. स्कूलों में फर्जी व दोहरा नामांकन को रोकने के लिए बच्चों की प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं करने पर जिले के 27 प्राइवेट स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग के अनुसार, ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इन प्राइवेट स्कूलों के द्वारा नामांकित बच्चों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण जिला स्तरीय त्रिसदस्यीय समिति ने इनमें 13 प्राइवेट स्कूलों का प्रस्वीकृति व डायस कोड व 14 प्राइवेट स्कूलों का डायस कोड रद्द करने के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया है. — इन विद्यालयों के संचालन पर लग सकती है रोक

बताया गया कि समिति के द्वारा जिन 13 प्राइवेट स्कूलों की प्रस्वीकृति व डायस कोड रद्द करने के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा का निर्णय लिया गया है, उनमें डुमरा प्रखंड के रामानुज प्रिपरेटरी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, रिपोज पब्लिक स्कूल, एमआई पब्लिक स्कूल, डीलाइट इंग्लिश स्कूल, आरके रेसिडेंशियल स्कूल व सरस्वती बाल भवन स्कूल, परिहार के डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, बाल प्रकाश सेंट्रल स्कूल व रेसिडेंशियल ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल एवं रुन्नीसैदपुर के ज्ञान मंगल पब्लिक स्कूल व बोखड़ा के महंत रामदेव गुरुकुल विद्या मंदिर शामिल है. इसी तरह सक्षम प्राधिकार से डायस कोड रद्द करने के लिये समिति ने जिन 14 प्राइवेट स्कूलों के अनुशंसा का निर्णय लिया है, उनमें डुमरा प्रखंड के रेम्स ई स्कूल, शारदा प्रिपरेटरी स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, नाहर चौक, एनइओए पब्लिक स्कूल व आदर्श ज्ञान विज्ञान पब्लिक स्कूल, पुपरी के श्री राम कृष्ण पब्लिक स्कूल व मरियम पब्लिक स्कूल, परिहार के बुद्ध विहार पब्लिक स्कूल व ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, सुरसंड के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, बैरगनिया के आदर्श ज्ञान लोक, बाजपट्टी के आवासीय प्रतिभा विकास पब्लिक स्कूल, बोखड़ा के शांति विद्या मंदिर एवं मेजरगंज के विश्वबंधु रामावतार जमुआ मध्य विद्यालय शामिल है.

— 92 प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी प्रस्वीकृति

प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रस्वीकृति समिति ने जिले के 92 प्राइवेट स्कूलों को प्रस्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, 22 प्राइवेट स्कूलों को प्रस्वीकृति के लिए अयोग्य बताया गया है. बताते चलें कि प्रस्वीकृति के लिए प्राप्त 114 आवेदनों की बीइओ द्वारा जांच करायी गयी, जिसमें 92 स्कूलों को प्रस्वीकृति देने का निर्णय लिया गया. इनमें डुमरा के 17, बैरगनिया के सात, सुप्पी के पांच, मेजरगंज के दो, सोनबरसा के नौ, परिहार के आठ, सुरसंड के सात, बथनाहा के एक, रीगा के छह, परसौनी के तीन, बेलसंड के तीन, रुन्नीसैदपुर के तीन, बाजपट्टी के तीन, चोरौत के तीन, पुपरी के सात, नानपुर के तीन एवं बोखड़ा के पांच स्कूल शामिल हैं. वहीं, शेष 22 प्राइवेट स्कूलों के निरीक्षण में अधिकांश स्कूलों का संचालन बंद पाया गया. कई निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं मिला, तो कई स्कूलों का पता गलत पाया गया.

— क्या कहते हैं अधिकारी

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों की प्रविष्टि नहीं करने वाले 13 प्राइवेट स्कूलों की प्रस्वीकृति व डायस कोड व 14 प्राइवेट स्कूलों का डायस कोड रद्द करने के लिए समिति ने सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा करने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

— सुभाष कुमार, डीपीओ, एसएसए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version