159 नव नियुक्त संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण
समाहरणालय स्थित परचर्चा भवन में बुधवार को विशेष सर्वेक्षण के तहत सहायक बंदोबस्त अधिकारी,
डुमरा. समाहरणालय स्थित परचर्चा भवन में बुधवार को विशेष सर्वेक्षण के तहत सहायक बंदोबस्त अधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगों, विशेष सर्वेक्षण लिपिक व विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री द्वारा नियोजन पत्र वितरण समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. साथ ही जिला अंतर्गत नव नियोजित विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक का नियोजन पत्र रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी, डीएम रिची पांडेय व जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया. बताया गया कि नवनियुक्त संविदा कर्मियों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 10, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 25, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 25 व विशेष सर्वेक्षण अमीन 99 यानि कुल 159 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. नियोजन पत्र वितरण समारोह के दौरान डीएम ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भू-अभिलेख का अद्यतीकरण कार्य ससमय पूर्ण होगा. साथ ही समाज में व्याप्त बहुत सारे मुकदमे एवं आपसी तनाव स्वतः दूर होंगे. इससे राज्य के विकास में गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है