शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
शब-ए-बारात पर्व-2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल किये जाने का दावा किया गया है.
सीतामढ़ी. शब-ए-बारात पर्व-2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल किये जाने का दावा किया गया है. इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में डीएम रिची पांडेय एवं एसपी अमित रंजन की मौजूदगी में विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के माध्यम से कई आवश्यक निर्देश दिया गया. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में सुपर जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, वरीय पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने की हिदायत दी गयी है. डीएम ने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्देश दिया कि शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जायेंगे. सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में जरा सी भी शिथिलता नहीं बरती जाए. उपद्रव फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
— जिला आपदा शाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित
उक्त अवसर पर जिला आपदा शाखा में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06226-250316 है. नियंत्रण कक्ष 13 फरवरी के 2.00 बजे अपराह्न से 14 फरवरी तक कार्य करेगा.
— शराब माफियाओं पर कसें नकेलनिर्देश दिया गया है कि शराब की खरीद बिक्री में शामिल लोगों पर सख्ती बरती जाए. लगातार छापेमारी की जाए. चिन्हित शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाय. बॉर्डर एरिया में विशेष तौर पर ध्यान दें. साथ ही सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तथा फसाद की मंशा रखने वालों, अश्लील एवं भड़काऊ गीतों के विरुद्ध सीधे एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. इस ब्रीफिंग में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय सभी वरीय एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है