15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों का निरीक्षण कर बोले डीएम-एसपी, अलर्ट मोड मेें रहे जिला व प्रखंड के अधिकारी

जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन के अलर्ट मोड में है.

बेलसंड/बैरगनिया. जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन के अलर्ट मोड में है. डीएम ने सभी जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी व अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय शनिवार को विभिन्न प्रखंडों का जायजा लेते हुए संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम व एसपी ने बेलसंड प्रखंड के चंदौली बांध, मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत के रसूलपुर गांव व बैरगनिया प्रखंड के वंशी चाचा पुल एवं चकवा पंचायत के तकिया टोला का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं को नदियों के जलस्तर व संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही बचाव कार्यों को मजबूती प्रदान करने एवं वर्नेबल एरिया पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया. बताया गया कि जिले में अभी बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है. संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं एवं अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है. –अनुमंडल स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित लगातार अत्यधिक बारिश होने एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-250236 है. वहीं जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नंबर 06226-250316 है. जिला प्रशासन ने आमलोगों से अपील किया है कि इस स्थिति में सतर्कता बरतें एवं सुरक्षित स्थान पर रहें. नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही इस दौरान अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात एवं हवा की गति झोंको के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें