डुमरा. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बागमती, झीम, लखनदेई व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर पर निगरानी शुरू कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन ने समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया है, जिसमे 15 अक्टूबर तक के लिए तीन पालियों में अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसको लेकर डीएम रिची पांडेय ने आदेश जारी कर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में उप निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार को नामित किया है. वहीं प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी व कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है कि वे बाढ़ अवधि में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06226-250316 पर विभिन्न माध्यमों से संवाद प्राप्त करेंगे. बताया गया है कि उक्त नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. — पंजी में संधारित होगी सभी सूचना नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी प्रतिदिन सभी सीओ, बीडीओ, तटबंधों पर प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता व तटबंधों की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त तटबंध प्रहरियों से बाढ़ की स्थिति के संबंध में दूरभाष से संपर्क कर सूचना प्राप्त करेंगे. वहीं प्राप्त सूचनाओं को पंजी में संधारित कर प्रभारी अधिकारी के समक्ष उपस्थापित करेंगे. डीएम ने एसडीआरएफ के निरीक्षक को बताया है कि न्यूनतम दो कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त करने के लिए रोस्टर के अनुरूप अलग से प्रतिनियुक्त करेंगे. —इन नदियों के जलस्तर का होगा निगरानी स्थान नदी खतरा निशान ढेंग रेलवे पुल बागमती 71.00 मीटर सोनाखान बागमती 68.80 मीटर डुब्बाघाट बागमती 61.28 मीटर चंदौली बागमती 59.06 मीटर कटौझा बागमती 55.00 मीटर सोनबरसा झीम 81.85 मीटर सुंदरपुर अधवारा 61.70 मीटर पुपरी अधवारा 55.79 मीटर गोआवाडी लालबकया 71.12 मीटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है