सीतामढ़ी. जिला के 53 वें दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा अंडर-19 खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया. एसपी मनोज कुमार तिवारी के गेंद पर रिची पांडेय ने बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया। करके किया. मौके पर डीडीसी मनन राम, गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार, खेल पदाधिकारी बिरजू दास, एनडीसी प्रकाश कुमार व स्पोर्ट्स प्रमोटर्स श्याम किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. डीसीए के कप्तान वैभव मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मिश्रा की टीम निर्धारित 15 ओवर में राघव के 32, अफजल के 23 व मनमोहन के 18 रन के बदौलत 115 रन का स्कोर खड़ा की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीसी की टीम महज 96 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें उमर ने 28 व छोटू ने 21 रन का योगदान दिया. डीसीए की तरफ से तात्या ने तीन, सूरज ने दो, निशांत एवं वैभव ने एक-एक विकेट लिया. इस प्रकार डीसीए ने इस मुकाबले को 19 रनों से जीत लिया. मैच का “प्लेयर ऑफ द मैच ” तात्या को घोषित किया गया. मैच का संचालन संयोजक विवेक कुमार ने किया. वहीं, पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है