जिला जज ने तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने बिहार

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:37 PM

शिवहर: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवकों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह सीजेएम- टू ललन कुमार रजक के साथ सभी ने धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई. तथा परिजनों एवं परिचितों को भी धूम्रपान या तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ ली गयी. इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि तंबाकू के लत को दुनिया भर में रोके जा सकने वाली मौतों और दिव्यांगता का सबसे बड़ा कारण माना गया है. तंबाकू सेवन से हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने एवं तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान कराई जा रही है. मौके सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवक समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version