19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज ने जेल का किया औचक निरीक्षण

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में जिला जज (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी ने डालसा के सचिव अवनींद्र प्रकाश के साथ मंगलवार को मंडल कारा (डिस्ट्रिक जेल) का निरीक्षण किया.

सीतामढ़ी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में जिला जज (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी ने डालसा के सचिव अवनींद्र प्रकाश के साथ मंगलवार को मंडल कारा (डिस्ट्रिक जेल) का निरीक्षण किया. जिला जज ने कैदियों को मिलने वाली मेनू के अनुसार भोजन तथा रसोईघर की साफ-सफाई की जांच की. साथ ही बंदियों के उपयोग में आने वाले शौचालय व पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. साथ ही वार्ड के अनुसार, बंदियों के साथ होने वाली परेशानियां, शिकायत व कानूनी बिंदुओं पर भी विस्तृत रुप से पूछताछ की गयी. इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मौजूद जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को दिया. साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ भी बंदियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम में महिला वार्ड में बंद कुछ महिलाओं के समस्याओं को व्यक्तिगत रुप से सुना. डालसा के सचिव ने विधिक सेवा के रुप में अधिवक्ता उपलब्ध कराने की बात कही. जिला जज व सचिव ने जेल अस्पताल में भर्ती कुछ बंदियों के स्वास्थ्य व मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. बंदियों को विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु पारा विधिक स्वयंसेवकों (पीएलभीएस) के रुप में कार्यरत उनके द्वारा कार्यप्रणाली के बारे में पूछा गया तथा इस दिशा में उचित व आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी. मौके पर जेल उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, जेलर समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें