जिला इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संघ बिहार, जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर पंचायती राज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:09 PM

शिवहर: शिक्षक संघ बिहार, जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर पंचायती राज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध कर कहा कि बिहार नगर/पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली) 2020 के नियम 16 (2) के अनुसार नगर/ पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के बेसिक ग्रेड के शिक्षक जो पद पर योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि जो बाद में हो, उसे न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा कर चुके हैं.जिसको अगले वेतनमान (स्नातक कोटि) में प्रोन्नति देने संबंधी आदेश निर्गत किया जाए. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुना. तथा इस पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने की बात कहीं है. मौके पर प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फखरुल हसन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version