आज से चालू हो जाएगा बसोतरा पथ का डायवर्सन

चोरौत-बसोतरा पीएमजीएसवाइ पथ में अधवारा समूह की रातो नदी में बनाए जा रहे डायवर्सन का बीडीओ, सीओ एवं प्रमुख प्रतिनिधि ने शनिवार को जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:16 PM

चोरौत. चोरौत-बसोतरा पीएमजीएसवाइ पथ में अधवारा समूह की रातो नदी में बनाए जा रहे डायवर्सन का बीडीओ, सीओ एवं प्रमुख प्रतिनिधि ने शनिवार को जायजा लिया. पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बीते मंगलवार को ध्वस्त हो गया था, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली और आवागमन सुचारू कराने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन वैकल्पिक डायवर्सन बनाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग, पुपरी के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार ने अपनी मौजूदगी में कार्य प्रारंभ कराया. निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ अनीत कुमार, सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने स्थल पर मौजूद रहकर निर्माण कार्य करवा रहे सहायक अभियंता से जल्द आवागमन चालू कराने के लिए कहा. सहायक अभियंता ने बताया कि डायवर्सन का निर्माण अंतिम चरण में है. शनिवार शाम तक आवागमन चालू करवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version