शिवहर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम-टू ललन कुमार रजक ने गुरुवार को मंडल कारा, शिवहर का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने 18 वर्ष के कम उम्र के जुवेनाइल आरोपी के बारे में जानकारी ली. वे जेल लिगल एड क्लिनिक के पंजियों का निरीक्षण कर जेल पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही सचिव ने विभिन्न वार्डों में जाकर प्रत्येक कैदियों से बातें कर मंडल कारा में उनके रहन-सहन की स्थिति, कारा में बिताए गए अवधि व अधिवक्ता के उपलब्धता के बारे में जायजा लिया. सचिव जेल अस्पताल में जाकर मरीज कैदियों की स्थिति देखी. पाकशाला, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं की जांच की. वहीं, मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि डीएलएसए के सचिव ने मंडल कारा के निरीक्षण में विधि व्यवस्था संतोष जनक पाया. कहा कि फिलहाल मंडल कारा में 196 कैदी हैं. जिसमें महिला कैदियों की संख्या 10 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है