डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिले में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिवहर जिले के सभी 449 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:45 PM

शिवहर: जिले में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिवहर जिले के सभी 449 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.इस दौरान डीएम पंकज कुमार ने तरियानी प्रखंड, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा ने डुमरी कटसरी प्रखंड, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने पिपराही प्रखंड एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिवहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. तथा उक्त प्रखंड़ों के मतदान केंद्रों पर एएमएफ की तैयारियों की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक आधारभूत व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश उपयुक्त प्रखंड़ों के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version