23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को डीएम व एसपी ने किया ब्रीफ

लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को समाहरणालय में जिले को उपलब्ध कराए गए अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इ

डुमरा. लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को समाहरणालय में जिले को उपलब्ध कराए गए अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को ब्रीफ किया. चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा करते हुए डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने में उनकी अहम भूमिका है. उम्मीद व विश्वास है कि वे सभी अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. कहा कि उनलोगों को भारत निर्वाचन आयोग की दिशा- निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान कराना है. उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा चुनाव को संपन्न कराने में एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. ब्रीफिंग के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि इनके बेहतर अकोमोडेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध हो. वहीं एसपी ने फोर्स को आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या करना है व क्या नहीं करना है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मतदान दिवस के दिन क्या करना है, इससे भी अवगत कराया गया. साथ हीं उनके द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. मौके पर विधि व्यवस्था के नोडल अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें