मुहर्रम को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक डीएम रिची पांडे की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:47 PM

बेलसंड. थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक डीएम रिची पांडे की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने अधिकारियों को बताया कि हर हाल में डीजे पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें. लाइसेंस प्राप्त ताजिया समिति के सदस्यों को बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दें. इस दौरान स्थानीय लोगों ने डीएम से अंचल ऑफिस में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी शिकायत की. डीएम ने लोगों से कहा कि सीओ को नियम समय पर काम निबटाना है. बिना किसी वैध कारण के आवेदन खारिज करने पर सीओ पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी. डीएम ने एसडीएम ललित राही को इस मामले को देखने को कहा. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने को प्रतिबद्ध है. अगर कहीं कोई गड़बड़ी की सूचना मिली, तो त्वरित कारवाई की जाएगी. लोग नादानी में भूल कर जाते हैं, जिसका परिणाम उन्हें आजन्म भुगतना पड़ता है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाती है. — डीएम ने तटबंधों का किया निरीक्षण

बैठक से पूर्व डीएम ने कंसार एवं चंदौली में बागमती तटबंध का निरीक्षण किया. बागमती परियोजना के अभियंताओं को तटबंध की निगरानी करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी रविशंकर प्रसाद, डीसीएलआर बिरजू दास, अंचल पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, अशोक कुमार, बीडीओ मयंक कुमार, नपं अध्यक्ष रंधीर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुंधाशु शेखर, सरपंच संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, समाजसेवी रणजीत राय, मो नेहाल, जुबैर, तबरेज व जिबरैल समेत अन्य मौजूद रहे.

मुहर्रम में डीजे व घातक हथियार पर रहेगा प्रतिबंध

बैरगनिया. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व अनि अर्जुन प्रसाद से मौजूद लोगों ने मुहर्रम में सड़क की दुर्दशा सुधारने, शराबियों पर नकेल कसने की मांग की. सीओ रंजीत कुमार ने कहा कि मुहर्रम शांति व सौहार्द का प्रतीक है. इसमें हरवे-हथियार का प्रदर्शन स्वीकार नहीं होना चाहिए. जुलूस में डीजे प्रतिबंधित है. बैठक में मो बशीर अंसारी, विश्वनाथ पाठक, तनवीर अली खां, अफरोज खान, एकलाख खां, इकबाल अहमद खां, रुदल राम, उमेश चंद्र जायसवाल, नन्हे खां, बबलू खां, संतोष पासवान, संजय चौधरी, दीपलाल बघेला, प्रहलाद गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version