24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी ने बेलवा बांध का किया निरीक्षण

जिले में गुरुवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय ने बेलवा घाट एवं बागमती तठबंध अंतर्गत चकसुरगाही एवं मोहरी में

शिवहर: जिले में गुरुवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय ने बेलवा घाट एवं बागमती तठबंध अंतर्गत चकसुरगाही एवं मोहरी में संवेदनशील और बाढ़ ग्रस्त स्थलों का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने उक्त स्थलों पर बालू एवं बालू भरे बोरों का पर्याप्त भंडारण यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल,शिवहर को दिया गया.तथा डीएम ने तटबंध के संपूर्ण लंबाई में जहां पर तटबंध में मरम्मत कार्य किया जाना है. वहां पर तटबंध में अविलंब मरम्मति कार्य कर मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने एसपी को बाढ़ अवधि के दौरान तठबंध के सम्पूर्ण लम्बाई में रात्रि सघन गश्ती कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा डीएम ने अपने निरीक्षण के क्रम में धनकौल बांध एवं कटैया बांध का भी निरीक्षण किया गया. मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अवधेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें