सीतामढ़ी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र एवं ब्रजगृह का निरीक्षण किया. मौके पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेयर टाइट सिक्योरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मतगणना केंद्र पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि मतगणना को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष के साथ साफ- सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी मनन राम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ई. कमलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, डीटीओ स्वप्निल के साथ सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को जिला कारागार(मंडल कारा) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जेल अधीक्षक से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की. वहीं, इस संबंध में और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए. डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि यहां की व्यवस्था पर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित की जाए एवं बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनके समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण करवाएं. किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. इस मौके पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा समेत अन्य जेल कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है