डीएम व एसपी ने किया मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:50 PM

डुमरा. लोकसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच भी किया. जांच के क्रम में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई. उन्होंने विधानसभावार निर्मित पैकेट व प्रभेदक चिह्न का भी जांच की. मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों से डीएम संतुष्ट दिखे एवं मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी व जिला अवर निबंधक को निर्देश दिया कि इसी तरह अपने कार्यों का संपादन करते रहें. साथ हीं इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त न हो. मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन कुमार व जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह समेत विभिन्न कोषांग के नोडल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version