डीएम व एसपी ने कार्यों का किया निरीक्षण
आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनावी तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय ने श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया.
शिवहर: आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनावी तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय ने श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.साथ ही डिस्पैच सेंटर पर ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम व वीवीपैट) कोषांग द्वारा ईवीएम कमिशनिंग यानी ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने के कार्यों का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया गया. जहां 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 317 मतदान केंद्रों के लिए इंजीनियर्स की देखरेख में हैदराबाद निर्मित इसीआईएल कंपनी के एम-थ्री मॉडल ईवीएम मशीन को कमिशनिंग यानी मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है. तथा ईवीएम व वीवीपैट मशीन सील होने के पूर्व कमीशनिंग के दौरान मॉक पोल भी किया जा रहा है.इस दौरान अलग-अलग चिन्हित काउंटर पर मशीन की कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है. वहीं इंजीनियर्स द्वारा कमीशनिंग के लिए एड्रेस टैग, पेपर सील, लाह, धागा गोला, बूथ ईवीएम के लिए स्टीकर, रिजर्व इवीएम के लिए स्टीकर, ट्रांसपरेंट कंटेनर, ट्रांसपरेंट कंटेनर रखने के लिए स्टील बॉक्स, कंट्रोल यूनिट बैट्री को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है.साथ ही वीवीपैट बैट्री और पेपर रोल भी उपलब्ध की जा रही है. मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है