डीएम ने आवेदकों की समस्याओं से अवगत हुए

आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:56 PM

डुमरा. आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे डीएम रीचि पांडेय ने सभी आवेदकों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. बताया गया कि इस दौरान अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व विद्युत से संबंधित करीब ढ़ाई दर्जन समस्या को लेकर लोग जनता दरबार में पहुंचे थे. डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर इन शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. कहा, इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस क्रम में डीएम ने बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की 17 परिवाद की सुनवाई करते हुए पांच वादों का निष्पादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version