ड्यूटी में लापरवाही को ले डीएम ने लिपिक को किया सेवा से बर्खास्त

नानपुर प्रखंड कार्यालय के लिपिक मुकेश कुमार को ड्यूटी के प्रति लापरवाही के चलते नौकरी गवां देनी पड़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:19 PM

सीतामढ़ी. नानपुर प्रखंड कार्यालय के लिपिक मुकेश कुमार को ड्यूटी के प्रति लापरवाही के चलते नौकरी गवां देनी पड़ी है. डीएम रिची पांडेय ने कर्मी कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. नानपुर बीडीओ ने छह मई 2005 को डीएम को रिपोर्ट किया था कि कर्मी कुमार लंबे अवधि से अवकाश पर हैं. इसके आलोक में डीएम द्वारा कुमार से अवकाश में रहने से संबंधित साक्ष्य के साथ जवाब मांगा गया. यही जवाब बीडीओ ने भी लिपिक से मांगा, लेकिन वे अवकाश से संबंधित कोई साक्ष्य समर्पित नहीं कर सके. तब डीएम ने विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया और डीसीएलआर, पुपरी को संचालन पदाधिकारी नामित करते हुए एक माह के अंदर मंतव्य के साथ प्रतिवेदन की मांग की गयी. इस डीएम के पांच पत्रों के बावजूद डीसीएलआर प्रतिवेदन नहीं सौंप सके. इसी क्रम में बीडीओ के माध्यम से डीएम को लिपिक कुमार का त्याग-पत्र प्राप्त हुआ. इसके आलोक में कुमार के बारे में कुछ बिंदुओं पर बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version