Loading election data...

डीएम ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में गठित 22 कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक खेल भवन में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:13 PM

शिवहर. लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में गठित 22 कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक खेल भवन में हुई. मौके पर डीएम ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ. रचना सिन्हा को कोषांग के कार्यों का फ्लो-चार्ट बनाकर कार्यों का समय पर निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को कर्मियों का डाटा बेस रेंडमाइजेशन के लिए तैयार करने का निर्देश दिया. डीएम ने नोडल पदाधिकारी आफताब करीम से दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोल्डबल व्हीलचेयर की उपलब्धता के बारे में पूछा.डीएम ने सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी अलोक कुमार को चेक लिस्ट से प्राप्त सामग्री का मिलान कर बाकी भी प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने 10 से 14 मई तक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर सामग्री का पैकेट तैयार कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सिमरन कुमारी को समय पर वाहन एवं ईंधन विभिन्न कोषांगों को उनके जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने इवीएम कोषांग, विधि व्यवस्था, सीएपीएफ आदि कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिए. बैठक के अंत में निर्वाचन मॉक- पोल का प्रशिक्षण संबंधित वीडियो फिल्म चलाकर सभी उपस्थित पदाधिकारियों के बीच दिखलाया गया.तथा स्वयं डीएम ने मॉक पोल से संबंधित प्रश्नोत्तर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से की गयी. इस अवसर पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम अविनाश कुणाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारीप्रेम प्रकाश, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, डीपीआरओ अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version