डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने एचआरएमएस की प्रक्रिया द्वारा विपत्र पास करने व ऑनलाइन विपत्रों की वर्तमान स्थिति की जांच किया. उन्होंने कोषागार पदाधिकारी व सहायक कोषागार पदाधिकारी को वित्तीय नियमावली बिहार कोषागार संहिता एवं वित्त विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विपत्रों को पारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोषागार बज्रगृह का भी भौतिक निरीक्षण किया. साथ ही कार्यालय की साफ सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव के साथ सभी महत्वपूर्ण पंजियो का भी निरीक्षण किया. मासिक व्यय विवरण के अभिलेखों के संधारण की स्थिति के साथ ही वेतन निकासी की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त किया. साथ ही कार्यालय कर्मियों की कार्यों की समीक्षा किया. उन्होंने कार्यालय संचिका उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी की जांच भी किया. सभी पंजी अपडेट पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है