डीएम ने किया तटबंधों का निरीक्षण

डीएम ने निर्देश दिया कि संभावित रेन कट स्थानों पर मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:20 PM

डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने वरीय अधिकारियों व तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को बागमती नदी पर स्थित बेलसंड के कंसार बांध व रुन्नीसैदपुर के खरका बांध (बागमती नदी) तटबंध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर से बांध की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि संभावित रेन कट स्थानों पर मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर पिछले वर्षो में आयी बाढ़ का फीडबैक लेते हुए इस वर्ष पानी आने पर नदी किनारे नहीं जाने की अपील भी की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को निर्देशित किया कि आसूचना तंत्र को मजबूत बनाएं व तटबंधों पर चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाय. कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाढ़ तटबंध के विभिन्न आक्रमय स्थलों पर बाढ़ निरोधक सामग्रियों का समुचित भंडारण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. बागमती के तटबंधों पर सतत नजर रखी जा रही है. डीएम ने सभी बांधों पर भारी मात्रा में जियो बैग व सेंड बैग (बालू-मिट्टी) की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ व सीओ को तटबंध मरम्मत कार्य का प्रतिदिन निरीक्षण करने को निर्देश दिया. साथ ही इस आशय का निर्देश संबंधित एसडीओ को दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि तकनीकी विभागों के अभियंता संबंधित एसडीओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version